23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने आसनपाठ में मचाया उत्पात

चाईबासा : मंगलवार व बुधवार की देर रात जैंतगढ़ से आये 24 हाथियों के झुंड ने मझगांव प्रखंड के आसनपाठ पंचायत के ऐदेलसाई, पिंगुवासाई, बिरसाई, पुखपरी, चक्रधरसाई, पतासाई, रूगुडसाई, जगदासाई आदि टोलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की धान की फसल बरबाद कर दी. गांव के बैजनाथ सिंकू ने बताया कि वनकर्मी शंभू नाथ […]

चाईबासा : मंगलवार व बुधवार की देर रात जैंतगढ़ से आये 24 हाथियों के झुंड ने मझगांव प्रखंड के आसनपाठ पंचायत के ऐदेलसाई, पिंगुवासाई, बिरसाई, पुखपरी, चक्रधरसाई, पतासाई, रूगुडसाई, जगदासाई आदि टोलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की धान की फसल बरबाद कर दी.

गांव के बैजनाथ सिंकू ने बताया कि वनकर्मी शंभू नाथ लागुरी ने प्रभावित क्षेत्र को नोवामुंडी रेंज में बताकर कन्नी काट ली तो नोवामुंडी फोरेस्टर स्थिति का जायजा लेने नहीं आये.

हाथी के कहर से सुशीला सिंकू, बैजनाथ सिंकू, बजमति गागराई, सुखमति सिंकू, रघुनाथ गागराई, श्याम सिंकू, श्याम गागराई टोसे, गांधी पिंगुवा, विसित कमलीनी सिंकू, तरमीला गागराई, जयंति गागराई, कुनी सिंकू, सुखलाल सिंकू टुसा, मटांग सिंकू, माहती पिंगुवा, पुरसो पिंगुवा, जनेंद्र सिंकू, मंगल गागराई का फसल बरबाद हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें