19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था . बच्चों के साथ घंटों धूप में खड़े रहे परिजन, फिर भी नहीं आया नंबर

आधार कार्ड शिविर में हंगामा अव्यवस्था के बीच सीकेपी ब्लॉक में बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. शनिवार को बार-बार इंटरनेट ठप और बिजली गुल होती रही. इससे छोट-छोटे बच्चों को लेकर पहंुचे अभिभावकों को खासी परेशानी ही चक्रधरपुर : ब्लॉक ऑफिस में शिविर लगा कर 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार […]

आधार कार्ड शिविर में हंगामा

अव्यवस्था के बीच सीकेपी ब्लॉक में बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. शनिवार को बार-बार इंटरनेट ठप और बिजली गुल होती रही. इससे छोट-छोटे बच्चों को लेकर पहंुचे अभिभावकों को खासी परेशानी ही
चक्रधरपुर : ब्लॉक ऑफिस में शिविर लगा कर 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. शनिवार को इंटरनेट सेवा फेल होने पर आधार कार्ड बनाने आये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का कहना था कि गर्मी को देखते हुए शिविर में किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं है. कड़ी धूप में छाते के नीचे बच्चों को गोद में लेकर कतार खड़ा रहना पड़ रहा है.
यहां न तो पंखा लगाया गया है और न ही धूप से बचने के लिए छावनी दी गयी. शिविर में इंटरनेट के साथ-साथ बिजली भी बार-बार गुल हो रही है. बच्चों का आधार कार्ड बनाने में पसीना छूटने लगा है. प्रखंड कार्यालय में जगह की कमी होने के कराण दूर-दराज से आये ग्रामीणों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जहां-तहां बैठ कर आवेदन भर रहे हैं.
नौ से सुरबुड़ा में लगेगा शिविर. लोगों की परेशानियों को देखते हुए नौ मार्च से 13 मार्च तक सुरबुड़ा पंचायत के आराहांगा गांव स्थित पंचायत भवन में शिविर लगा कर बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा, जबकि प्रखंड कार्यालय में 8 मार्च तक ही शिविर लगेगा. 6 मार्च को केनके पंचायत व 8 मार्च को सरजमहातु, मागुरदा, रोलाहीड़ गांव के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा.
परेशानियों को लोगों ने किया बयां. गोईलकेरा प्रखंड के बाराईवीर गांव निवासी सूर्य कायम पुत्र श्रीकृष्ण कायम का आधार कार्ड बनाने के लिए दो दिन से चक्रधरपुर आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनके पुत्र का आधार कार्ड नहीं बन सका है. पहले दिन आवेदन भर कर दिया. उस दिन शाम तक नंबर आने का इंतजार करते रहे, अंतत: वापस जाना पड़ा.
शनिवार को जब आये, तो इंटरनेट ठप हो गया. इस बीच बिजली के आना-जाना लगा रहा. शिविर में लोगों की समस्याओं को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. चक्रधरपुर प्रखंड के दलकी गांव निवासी भुवनेश्वर महतो अपने पुत्र शिवम प्रधान का आधार कार्ड बनाने को लेकर कई दिनों से शिविर का चक्कर लगा रहे हैं, परंतु अव्यवस्था के कारण कार्ड नहीं बन पाया है.
आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी को 24 घंटे बिजली व इंटरनेट की सेवा उपलब्ध करनी चाहिए. अव्यवस्था के कारण लोगों को छोटे-छोटे बच्चों के साथ कार्यालय का चक्कर लगाना
पड़ रहा है.
रोस्टर के अनुसार बन रहा है आधार कार्ड : सीडीपीओ
इस संबंध में सीडीपीओ इंदुप्रभा खलको ने कहा कि रोस्टर के अनुसार आधार कार्ड बनाया जा रहा है. शिविर में केवल चक्रधरपुर प्रखंड के 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. अनावश्यक दूसरे प्रखंड के लोग आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर में भीड़ लगा दे रहे हैं.
श्रीमती खलको ने कहा कि अन्य प्रखंडों में भी शिविर लगा कर आधार कार्ड बनाया जायेगा. शिविर में चक्रधरपुर प्रखंड के अलावा अन्य प्रखंड के लोग भी अपने बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे परेशानी उत्पन्न हो जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें