Advertisement
10 लाख रुपये से होगा चाईबासा बार का विकास
चाईबासा : चाईबासा बार एसोसिएशन के सचिव रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि बार में विकासमूलक कार्य जल्द शुरू किये जायेंगे. अधिवक्ताओं के अनुरोध पर राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचु ने इसके लिये दस लाख रुपये आवंटित की है. बजट के बाद इससे संबंधित संचिका पास होते ही बार को कोष उपलब्ध हो जायेगा. शुक्रवार को चाईबासा […]
चाईबासा : चाईबासा बार एसोसिएशन के सचिव रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि बार में विकासमूलक कार्य जल्द शुरू किये जायेंगे. अधिवक्ताओं के अनुरोध पर राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचु ने इसके लिये दस लाख रुपये आवंटित की है. बजट के बाद इससे संबंधित संचिका पास होते ही बार को कोष उपलब्ध हो जायेगा. शुक्रवार को चाईबासा बार एसोसिएशन की आम बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने बार को साफ-सूथरा रखने, बार का विकास व इसके लिये राशि कहां से आयेगी आदि सवाल किये. श्री प्रसाद ने सवाल के जवाब दे रहे थे.
मिलेगा बार जनरल
झारखंड बार जनरल की प्रति अब चाईबासा बार में उपलब्ध होगी. जिले के अधिवक्ताओं को यह प्रति चाईबासा बार से खरीदनी होगी. इससे चाईबासा बार को 25 प्रतिशत की राशि मिलेगी. यह राशि अधिवक्ताओं के विकास पर खर्च किया जायेगा. वहीं अधिवक्ता व मुवक्किलों को गाड़ी पार्किंग में हो रही दिक्कत को देखते हुए अधिवक्ताओं को बार के पीछे रास्ते से गाड़ी भीतर लाकर पार्किंग करने को कहा गया है.
अधिवक्ताओं को मानना होगा एडवोकेट एक्ट
एडवोकेट एक्ट 1961 के उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं है. चाईबासा बार के सभी अधिवक्ताओं को कड़ाई से इसे मानना होगा. प्रैक्टिस करने, ड्रेस में रहने, मुवक्किल के कानूनी पक्ष को पूरा करने, संतुष्ट नहीं होने पर मुवक्किल के मांगने पर केस से फाइल तुरंत लौटाने, कानूनी पेशे में रहकर अपने नाम से दूसरे नाम से नहीं जुड़ने जैसे अन्य नियमों को मानना होगा. मौके पर वीएन पांडे, अनिल महतो, आशीष सिन्हा, राजाराम गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement