चक्रधरपुर : प्रखंड के जिन स्कूलों के भवन का निर्माण या मरम्मत कार्य वर्षों से लंबित है, उपायुक्त ने समीक्षा कर इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. शिक्षा सचिव अराधना पटनायक द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बीइइओ तेजिंदर कौर ने कहा कि खतरनाक व अति जर्जर भवनों की जानकारी दें, उन्हें ध्वस्त किया जायेगा. गुरुवार को श्रीमती कौर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी को संबोधित कर रही थी. श्रीमती कौर ने शिक्षकों से कहा कि स्कूल में जितने छात्रों के लिए पोशाक राशि आ गयी है,
उन्हें पोशाक दे दें और जिन बच्चों की राशि नहीं आयी है. वे प्रतिवेदन दें. उन्होंने कहा कि विद्या लक्ष्मी योजना के तहत वर्ग छह में अध्ययनरत बच्चियों के खाते में राशि दे दी गयी है. सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें आवेदन जमा करने को कहा गया. विद्यालय का रंग-रोगन और जर्जर भवन की मरम्मत कराने को कहा गया. किचन शेड व शौचालय की सफाई पर ध्यान देने को कहा गया. एमडीएम किसी भी हालत में बंद नहीं कराना है. स्कूल से बाहर रह गये छात्रो की सूची तैयार करने को कहा गया. बाल संसद का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया गया.