चाईबासा : महिला कॉलेज में बुधवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव का शुभारंभ किया गया. खेल उत्सव का उदघाटन कोल्हान यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन ने किया. इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ शैलबाला दास ने छात्राओं का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इससे दिमाग विकसित होता है. […]
चाईबासा : महिला कॉलेज में बुधवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव का शुभारंभ किया गया. खेल उत्सव का उदघाटन कोल्हान यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन ने किया. इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ शैलबाला दास ने छात्राओं का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इससे दिमाग विकसित होता है. पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए. इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है.
वार्षिक खेलकूद उत्सव में आउटडोर एवं इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया. आउटडोर में ट्रैक रेस व अन्य फील्ड की प्रतियोगिता तथा इंडोर में चेस, कैरम, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उपस्थिति रजिस्ट्रर में क्रॉस चिह्न अनिवार्य: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यार्थी की उपस्थिति रजिस्टर में क्रॉस चिह्न अनिवार्य रूप से लगाना है.
प्रशासन के पास शिकायत आयी थी कि शिक्षक व प्रोफेसर बिंदू देकर ही विद्यार्थी की उपस्थिति बनाते हैं. लेकिन कुछ दिनों के बाद शिक्षक विद्यार्थी की उपस्थिति बना देते थे. इसे रोकने के लिए आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.