गाली-गलौज, हुई हाथापाई
Advertisement
गुरु गोष्ठी में हंगामा. आगे बैठने को लेकर भिड़े शिक्षक -सीआरपी
गाली-गलौज, हुई हाथापाई घटना के विरोध में बीआरपी-सीआरपी महासंघ के बैनर तले बैठक कर गुरु गोष्ठी का बहिष्कार किया गया. साथ ही शिक्षक अनिल देहुरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. चक्रधरपुर : शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में आगे बैठने को लेकर शिक्षक और सीआरपी के बीच हुई तू तू-मैं मैं हाथापाई […]
घटना के विरोध में बीआरपी-सीआरपी महासंघ के बैनर तले बैठक कर गुरु गोष्ठी का बहिष्कार किया गया. साथ ही शिक्षक अनिल देहुरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.
चक्रधरपुर : शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में आगे बैठने को लेकर शिक्षक और सीआरपी के बीच हुई तू तू-मैं मैं हाथापाई तक पहुंच गयी. इसके बाद शिक्षक के खिलाफ सीआरपी-बीआरपी एकजुट हो गये और गुरु गोष्ठी का बहिष्कार कर दिया गया. जानकारी अनुसार बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों की मासिक गोष्ठी बुलायी गयी थी.
इस गोष्ठी में बीआरपी-सीआरपी को उपस्थित होने के लिए बीईईओ तेजेंद्र कौर द्वारा निर्देश दिया गया था. निर्देश का पालन करते हुए सीआरपी दीपक मोहंती समेत अन्य सीआरपी व बीआरपी गोष्ठी में शामिल हुए. इसी क्रम में शिक्षक अनिल देहुरी द्वारा पहली पंक्ति में बैठने को लेकर सीआरपी दीपक मोहंती साथ कहा-सुनी हो गयी, जो बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंच गयी. इस दौरान अभद्र शब्दों का भी प्रयोग किया गया.
बैठक कर किया बहिष्कार. घटना के बाद बीआरपी-सीआरपी महासंघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष नव किशोर सिंहदेव की अगुवाई में एक बैठक कर गुरु गोष्ठी का बहिष्कार किया गया. बैठक के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को एक पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि गोष्ठी में सीआरपी दीपक मोहांती के साथ शिक्षक अनिल देहुरी ने हाथापाई की. इस घटना से सभी सीआरपी आहत है और गोष्ठी का सामूहिक बहिष्कार किया गया है.
बैठक में दुष्यंत कुमार नापित, मायाधर ज्योतिष, संजीव सिंहा, रवि सिंहा, गौरांग कंसारी, यतीनंद्र महतो, हरीश चंद्र सांडिल, काली किकंर महतो, अनुप प्रधान, रमीज अहमद, विजय महतो, दयानिधि महतो, निर्मल कैवर्त आदि सीआरपी
बीआरपी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement