चाईबासा : बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को सत्र 2016-17 के लिए विभिन्न विषयों में फिर से एफिलिएशन लेना होगा. कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न विषयों को लेकर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेगी.
इसके लिए विश्वविद्यालय ने साइंस के डीन डॉ केसी डे की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया है. टीम में विवि के सीसीडीसी डॉ रवींद्र सिंह व एक प्रोफेसर को शामिल किया गया है. यह टीम कॉलेज में एमइ, इइइ, इसीडी, सिविल इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों की जांच करेगी. विश्वविद्यालय ने 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.