चाईबासा : कमारहातु में मागे पर्व पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में तांतनगर गुमदापोखर गांव के कैप्टन पूर्ति पहले स्थान पर रहे. उन्होंने 19.4 मिनट में दौड़ पूरा किया. वहीं चीरू के कुंदन बानरा को द्वितीय और भोया के कृष्णा जोंको को तृतीय स्थान मिला. दौड़ के प्रायोजक सदर प्रखंड उपप्रमुख गुलशन सुंडी व फुटबॉलर विमल बिरुवा थे.
क्रॉस कंट्री के धावकों को सुबह कपूरथला (पंजाब) के रेलवे कोच फैक्टरी के सीनियर सेशन इंजीनियर सामु देवगम ने रवाना किया. इस मौके पर पंसस राउतु देवगम, कृष्णा देवगम, बेंजामिन देवगम, धर्मेंद्र देवगम, सिंगराय देवगम, सुरजा देवगम, मधुसूदन देवगम आदि उपस्थित थे.