मझगांव : मझगांव प्रखंड रवींद्र बिरूवा के खिलाफ दस पंचायत के समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस लिखित अविश्वास प्रस्ताव को गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के जरिये अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर को भेजा गया.
जिसमें पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाया है कि प्रखंड प्रमुख काम काज को सुचारू तरीके से नहीं चला पा रहे है. जिसके कारण नरेगा का काम भी बाधित हो रहा है. फलस्वरूप आम जनता व पंचायत प्रतिनिधि उनकी कार्यशैली से असंतुष्ट है. लोगों के असंतोष के देखते हुए अपने समर्थन को वापस लेते हुए प्रखंड प्रमुख का चुनाव कराने की मांग की है.
इन सदस्यों ने किया प्रस्ताव पर हस्ताक्षर
टंगरपदा पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह हेंब्रम, बलियापोशी पंचायत के समिति सदस्य जयंती सिंकु, आसनपाट पंचायत के समित सदस्य पद्मनी पुरती, धोबाधोबिन पंचायत के समिति सदस्य मुक्ता देवी, अधिकारी पंचायत के समिति सदस्य चंद्र मोहन पिंगुवा, मझगांव पंचायत समिति सदस्य जोहराजबी तरन्नुम, खरपोष पंचायत समिति सदस्य प्रताप चातार,तरतरिया पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी पुरती व प्रखंड उपप्रमुख सह सोनापोसी पंसस सदस्य नरेश दोराई शामिल है.