चक्रधरपुर : रेल बजट ढांचागत संरचना, विकास कार्य व उनकी प्रगति को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. रेलवे में डिजिटल तकनीक परिवर्तन से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी. टाटानगर जैसे ए वन क्लास स्टेशनों में संरचना विकसित करने के लिए स्टेशन डायरेक्टर नियुक्त किये जायेंगे. ई-कैटरिंग से खानपान की गुणवत्ता में सुधार आयेगी. इसकी […]
चक्रधरपुर : रेल बजट ढांचागत संरचना, विकास कार्य व उनकी प्रगति को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. रेलवे में डिजिटल तकनीक परिवर्तन से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी. टाटानगर जैसे ए वन क्लास स्टेशनों में संरचना विकसित करने के लिए स्टेशन डायरेक्टर नियुक्त किये जायेंगे. ई-कैटरिंग से खानपान की गुणवत्ता में सुधार आयेगी.
इसकी जानकारी सीकेपी रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को आयोजित संवादाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस अनारक्षित रहेगी. इसमें आरक्षण नहीं मिलने वाले यात्री सफर कर सकेंगे. ऑनबोर्ड क्लीनिंग प्रणाली सभी ट्रेनों में लागू होगा. स्वतंत्र संगठन ऑडिट टीम ए-वन व ए क्लास स्टेशनों की रैंकिंग करेगी. नये बिल्डिंग में रेन वाटर हरवेस्टिंग से पानी बचाया जायेगा. लोको पायलटों को लोको में टॉयलेट व वातानुकूलित सुविधा मिलेगी. गैंग मैनों को सतर्क करने के लिये रक्षक प्रणाली कार्य करेगी.
आसनबनी-सालगाजुड़ी क्रॉसिंग होगा आरओबी
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारखंड के एक और ओड़िशा के तीन आरओबी की स्वीकृति मिली है. झारखंड में आसनबनी-सालगाजुड़ी लेवल क्रॉसिंग संख्या 138 आरओबी बनेगा. ओड़िशा के बंडामुंडा-राउरकेला 9.3 किमी (लागत 83.79 करोड़), बांसपानी-बड़बिल 17.5 किमी (लागत 350 करोड़) व बरशन-बांसपानी/नारायणगढ़ 52 किमी (लागत 1400 करोड़) से सीएपी व ईबीआर संयुक्त पाटर्नरशीप में निमार्ण होगा.
इसके अलावे बड़ाजामदा-बड़बिल (लेवल क्रोसिंग संख्या आरबीके -60, आरबीके-61), बंडामुंडा में लेवल क्रोसिंग संख्या आरबीके 207 ए केबिन कुकुदा गेट के समीप, राजगांगपुर यार्ड में लेवल क्रोसिंग संख्या 222, कालुंगा यार्ड एलसी गेट संख्या 215 (3 लेन) व पानपोस-कालुंगा एलसी गेट संख्या 213 (3 लेन) में आरओबी/आरयुबी निमार्ण होगा.