23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने घर तोड़े, फसल रौंदी

दहशत. नोवामुंडी के पांच गांवों के ग्रामीणों ने जागकर बितायी रात नोवामुंडी : हाथियों के आतंक से ग्रामीणों ने घर से भागकर अपनी जान बचायी. हाथियों ने दर्जनों घर तोड़ने के बाद वहां रखी अनाज खा गये. भय के कारण ग्रामीण ने रातभर जगने को विवश हैं. हाथियों के उत्पात से करीब 10 लाख का […]

दहशत. नोवामुंडी के पांच गांवों के ग्रामीणों ने जागकर बितायी रात
नोवामुंडी : हाथियों के आतंक से ग्रामीणों ने घर से भागकर अपनी जान बचायी. हाथियों ने दर्जनों घर तोड़ने के बाद वहां रखी अनाज खा गये. भय के कारण ग्रामीण ने रातभर जगने को विवश हैं.
हाथियों के उत्पात से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर रेंजर आनंद कुमार सिंह, जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन, मुखिया मतियास सुरेन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पान ने प्रभावित गांवों में जाकर नुकसान का जायजा लिया. ओड़िशा से आया 19 हाथियों का झुंड : 19 हाथियों का झुंड नोवामुंडी बस्तीस्थित झारना में एक दिन पहले से जमा हुआ था. झुंड में एक बच्चा भी है. रेंजर ने बताया कि झुंड ओड़शा से आया है.
हाथियों को भगाने के लिये पश्चिम बंगाल से प्रशिक्षित टीम बुलायी गयी है. प्रभावित ग्रामीणों में बांटा मुआवजा फॉर्म : रेजर ने प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा फॉर्म वितरण किया. हाथियों से हुए नुकसान का बायोडाटा से बैंक एकाउंट नंबर देने का निर्देश दिया, ताकि मुआवजा राशि प्रभावितों के खाता में डाला जा सके.
मुआवजा राशि बढ़ायी जाये : अशोक पान
भाजपा के नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष अशोक पान ने कहा कि प्रभावित परिवारों की मुआवजा राशि बढ़ायी जाये. हाथियों को भगाने के लिये ग्रामीण स्तर पर कमेटी बनाकर प्रशिक्षित किया जाये. इसके साथ उन्हें संसाधनों से लैस करने की मांग की.
करीब ~ 10 लाख का हुआ नुकसान
इन गांवों में उत्पात
नोवामुंडी बस्ती, बालजोड़ी, तिरिलपी, कुदरपी व मेरालगाड़ा
इनका हुआ नुकसान
नोवामुंडी बस्ती : चंदन कुमार पात्रा, सुनील सुरेन, शिवचरण कारवा, जुरिया सुरेन व मदनावती पात्रा
बालजोड़ी : बुधराम चतोंबा, दारा सिंह चतोंबा, शंभू चतोंबा
तिरििलपि : सुनीया चतोंबा, कपटा चतोंबा व सोबारी चतोंबा
कुदापी : राम हेम्ब्रम, मानकी हेम्ब्रम व तुनूकु हेम्ब्रम
मेरालगाड़ा : जयराम बारजो, सिदऊ बारजो, सुभाष बारजो, दुरकुंडा पूरती व सलाय सावैयां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें