सोनुवा : गुदड़ी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को लेकर झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्य राजनीति न करे. उक्त बातें गुदड़ी पीढ़ के मानकी मनोहर बरजो ने गुरुवार को सोनुवा में गुदड़ी के मानकी–मुंडा संघ व पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में कही. मानकी श्री बरजो ने कहा कि गुदड़ी में विद्यालय के लिए भवन के अलावा जरूरी अन्य संसाधन का अभाव है, इस कारण ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय का संचालन सोनुवा बीआरसी में हो रहा है.
यहां छात्रओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मानकी ने कहा कि गुदड़ी के विकास के नाम पर झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्य गुदड़ी के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. बगैर सुविधा के ही विद्यालय का संचालन गुदड़ी प्रखंड में कराना कहा तक न्यासंगत होगा. बैठक में गुदड़ी के विकास को लेकर चर्चा हुई. मौके पर बुड़ के मुंडा सोमा बारला, बांदु मुखिया दुनु लोमगा, रोलेन बरजो, टुटी बरजो, राम कंडूलना आिद उपस्थित थे.