कुलपति ने की बैठक, चांडिल व एलबीएसएम कॉलेज के अधूरे कार्य को पूरा करने पर बनी सहमति
Advertisement
मार्च तक बनेगा पीजी भवन
कुलपति ने की बैठक, चांडिल व एलबीएसएम कॉलेज के अधूरे कार्य को पूरा करने पर बनी सहमति सभी ठेकेदार को सातवीं किस्त देने का निर्णय चाईबासा : चांडिल कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज के अधूरे भवन के निर्माण कार्य को अविलंब पूरा किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई […]
सभी ठेकेदार को सातवीं किस्त देने का निर्णय
चाईबासा : चांडिल कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज के अधूरे भवन के निर्माण कार्य को अविलंब पूरा किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई कोल्हान विश्वविद्यालय की बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में नये पीजी भवन का मार्च तक उद्घाटन कर शीघ्र आरंभ करने व ठेकेदारों को सातवीं किश्त का भुगतान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीसीडीसी डॉ रविंद्र कुमार सिंह, एफओ सुधांशु कुमार, कमेटी सदस्य राजीव कुमार, विवि इंजीनियर शशांक कुमार, विद्या भूषण पांडेय व एचआरडी के जेई एवं एसई उपस्थित थे.
चांडिल कॉलेज का बुनियादी कार्य पूरा : चांडिल कॉलेज में नये कॉलेज भवन का बुनियादी कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि इस बीच किसी कारण से कुछ दिनों के लिए कार्य को रोका गया था. बुधवार को बिल्डिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि नये भवन के अधूरे कार्य को अविलंब शुरू किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement