चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र आरईई कॉलोनी वार्ड संख्या 13 के मुख्य सड़क से दुर्गा मंदिर तक सांसद निधि से 200 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने शिलापट्ट अनावरण एवं नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि स्थानीय लोग समेत दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा काफी दिनों से उक्त सड़क की मांग की जा रही थी. रेलवे क्षेत्र के अन्य वार्डो में भी विकास कार्य के लिए एनओसी की मांग की गयी है.
उन्होंने सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने की बात कही है. इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती, अशोक दास, नगर अध्यक्ष रूपेश साव, प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़गी, अश्विनी प्रमाणिक, शेष नारायण लाल, राजेश गुप्ता, परविंदर चौहान समेत काफी संख्या में दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे.