चक्रधरपुर : सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक शशि भूषण सामड ने संयुक्त रूप से रविवार को गोपीनाथपुर से भलियाडीह तक चार किमी सड़क का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. शिलान्यास के मौके पर जिप सदस्य भूमिका मुंडा, मुखिया लक्ष्मी मुंडा मौजूद थी. शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों ने सांसद श्री गिलुवा व विधायक श्री सामड […]
चक्रधरपुर : सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक शशि भूषण सामड ने संयुक्त रूप से रविवार को गोपीनाथपुर से भलियाडीह तक चार किमी सड़क का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. शिलान्यास के मौके पर जिप सदस्य भूमिका मुंडा, मुखिया लक्ष्मी मुंडा मौजूद थी. शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों ने सांसद श्री गिलुवा व विधायक श्री सामड का भव्य स्वागत किया.मौके पर सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा.
उन्होंने संवेदक को समय सीमा के अंदर सड़क का निर्माण करने को कहा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती, अशोक दास, गोल्डी सिंह, बापी दत्ता, राम लाल मुंडा, मनोज चर्तुवेदी, रूपेश साव, श्रीवंत षाड़गी, परविंदर चौहान आदि मौजूद थे.
सांसद निधि से चक्रधरपुर में दो योजनाओं का शिलान्यास
सांसद निधि से चक्रधरपुर नगर पर्षद अंतर्गत वार्ड पांच में उपर मोहल्ला डीप बोरिंग से 300 फीट तथा चांदमारी में रूपा खटाल से बासु घर तक 300 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने फीता काट कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया. मौके पर श्री गिलुवा ने कहा कि जनता समस्याओं से अवगत कराये , समाधान किया जायेगा. मौके पर पवन शंकर पांडेय, रूपेश साव, अशोक दास, अश्विनी प्रमाणिक, हरि शर्मा, परविंदर चौहान, प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.