चक्रधरपुर : मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.इसलिए मेहनत का फल मीठा होता है. उक्त बातें सरस्वती पूजा के अवसर पर कोचिंग सेंटर व तेजस क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कही. समारोह में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एंथोनी फरनांडो, सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्या अंजलीना फरनांडो आदि ने भी संबोधित किया.
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से की गयी. इसके पूर्व अतिथियों को सेंटर के निर्देशकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस क्रम में आमंत्रित कलाकारों रतन चटर्जी, वीष्णु कुमार ने सरस्वती जय मां सरस्वती, दरदे दिल, दरदे जीगर, दिल में जगाया प्यार आपने, भीग-भीगी सड़कों में तेरा इंतजार करने आदि मनमोहक गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक जी बंधकी, विवेक रंजन, राजकुमार सिंह,
राजीव प्रधान, महेश मंधकी, राजू कुजूर आदि का सराहनीय योगदान रहा. सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने बलराम लागुरी, विजय रजक, संजीव प्रधान, अनिता सामाड, सुनिता मिंज, किशोर प्रधान, राज कुमार सिंह, राजेश मुर्मू, सुदरसेन कुमार, रंजीत सामाड, तरूण महाली, शत्रुघ्न बंकिरा, सुमन कुमारी, अतुल कुमार, सालुका सामाड, प्रवीन प्रधान, दिनेश प्रधान आदि को पुष्पगुच्छ व मेडल देकर सम्मानित किया.