चाईबासा : सदर प्रखंड के सिंबिया पंचायत के पातागुईरा एवं ईचाकुटी गांव में 500 परिवार पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. तीन साल पूर्व ही दोनों गांवों में टंकी का निर्माण कराया गया लेकिन जलापूर्ति अब तक शुरू नहीं हो सकी है.
आक्रोशित हैं ग्रामीण
जलापूर्ति नहीं होने से निराश ग्रामीण अब पातागुईरा टंकी भवन को धवस्त करने को एकजुट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में चापाकल सूख जाता है.यहां चापाकल खराब होने पर ग्रामीणों को खुद उसकी मरम्मत करनी पड़ती है.