Advertisement
पहली अप्रैल से रेल मंडल के सभी टेंडर हो जायेंगे ऑनलाइन
चक्रधरपुर : रेलवे में टेंडर प्रणाली को सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिये चक्रधरपुर रेल मंडल में शुक्रवार को ई-टेंडरिंग की शुरुआत की गयी. मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय रेल के ईपी प्रक्रिया से ई-टेंडरिंग कंप्यूटरीकृत प्रणाली का उदघाटन किया. श्री प्रसाद ने कहा कि रेलवे में टेंडर की तमाम प्रक्रिया सुविधाजनक और […]
चक्रधरपुर : रेलवे में टेंडर प्रणाली को सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिये चक्रधरपुर रेल मंडल में शुक्रवार को ई-टेंडरिंग की शुरुआत की गयी.
मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय रेल के ईपी प्रक्रिया से ई-टेंडरिंग कंप्यूटरीकृत प्रणाली का उदघाटन किया. श्री प्रसाद ने कहा कि रेलवे में टेंडर की तमाम प्रक्रिया सुविधाजनक और पारदर्शी होगा. वहीं ई-टेडरिंग से टेंडर प्रक्रिया में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि आधुनिक कंप्यूटरीकृत प्रणाली से रेलवे का टेंडर घर बैठे डाल सकेंगे और मोबाइल पर भी टेंडर देख सकेंगे.
उन्होंने कहा कि आम तौर पर टेंडर की तमाम प्रक्रिया पूरा करने में डेढ़ माह समय लगता है. लेकिन ई-टेंडरिंग प्रणाली से रेलवे को टेंडर डालने वालों की तमाम आवश्यक डाटा उपलब्ध हो जायेगा. वहीं टेंडर खुलने की भी तमाम जानकारी मिलेगी. इससे रेलवे को काफी समय की बचत होगी.
श्री प्रसाद ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से रेल मंडल में सारे टेंडर ई-टेंडरिंग से होगी. इसके लिये चक्रधरपुर और राउरकेला में डिजिटल सिगनेचर मुहैया कराये गये हैं. इस मौके पर सीनियर डीइएन कॉडिनेशन आर सरस्वत, सीनियर डीएमएम अजय कुमार रंजन, सीनियर डीएफएम बी विजय नाथ, सीनियर डीइएन (पूर्व) हरेंद्र कुमार, सीनियर डीइएन (सेंट्रल) अनूप पटेल, डीइएन (मुख्यालय) केपी गुप्ता, डीइएन (पश्चिम) राम प्रताप मीणा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement