Advertisement
ग्रामीणों ने जब्त किया 61 बोरा चावल
बंदगांव : ओटार पंचायत के बस्टमपोदा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार की देर शाम लक्ष्मी महिला समिति द्वारा 61 बोरा राशन के चावल की कालाबाजारी करते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे मैक्स पिकअप वैन (जे एच 05 जे-5643) लक्ष्मी महिला समिति से 61 बोरा चावल […]
बंदगांव : ओटार पंचायत के बस्टमपोदा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार की देर शाम लक्ष्मी महिला समिति द्वारा 61 बोरा राशन के चावल की कालाबाजारी करते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे मैक्स पिकअप वैन (जे एच 05 जे-5643) लक्ष्मी महिला समिति से 61 बोरा चावल लेकर कराईकेला की ओर आ रहा था. ग्रामीणों की नजर गाड़ी पर पड़ी और ग्रामीणों ने वाहन को रोक दिया. चालक से चावल से संबंधित कागजात की मांग की.
लोगों की भीड़ देख कर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना देर रात बीडीओ बुड़ाय सारू एवं कराईकेला थाना प्रभारी को दी. रात होने के कारण कोई भी पदाधिकारी गांव नहीं जा सके. रात को ग्रामीणों ने गाड़ी जब्त कर उसकी देखभाल की.
सुबह होते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी बुड़ाय सारू, जिप सदस्य रीना गागराई, जस्फीन हमसाय, पूर्व जीप सदस्य मनमोहन गागराई, प्रमुख प्यारी सोय, जोहन पूर्ती, मुखिया सुखमती जोंको तथा एमओ केके पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. बीडीओ श्री सारू ने महिला समिति की राशन दुकान का रजिस्टर, गेंहू, चावल तथा केरोसिन तेल आदि की जांच की. जांच में एक क्विंटल 35 किलो गेंहू तथा 98 किलो चावल गोदाम में पाया. सभी स्टॉक रजिस्टर को जब्त कर लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लांडुपोदा के ही एक राशन डीलर ने ही चावल अपने संरक्षण में ले जा रहा था. इसलिये ग्रामीणों को शक हुआ और चावल जब्त कर लिया गया. कराईकेला थाना में बीडीओ श्री सारू ने लक्ष्मी महिला मंडल पर चावल की कालाबाजारी का मामला दर्ज किया.
साथ ही पुलिस को 61 बोरा चावल एवं मैक्स पिकअप वैन तथा राशन दुकान से जब्त कई राशन कार्ड को भी पुलिस के हवाले किया. इस संबंध में बीडीओ श्री सारू ने कहा कि राशन दुकान तथा कालाबाजारी करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी. किसी भी हाल में आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. एमओ केके झा ने कहा कि विधिसम्मत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement