चाईबासा : विजय मर्चेट ट्रॉफी के लिए बुधवार से अंडर 16 झारखंड व असम की क्रिकेट टीम भिड़ेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में होने वाला तीन दिवसीय मैच मैच बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके लिए मैदान एवं पिच की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मैच रेफरी नितिन गोयल हैं.
अम्पायरिंग चेन्नई के जीएस अनंतरामकृष्णन एवं केआर बासुकी करेंगे. जमशेदपुर के राजू पांडेय और दीपक सेठ्ठी स्कोरिंग संभालेंगे. जमशेदपुर के अभिषेक एवं रांची के चंद्रदेव सिंह वीडियो अनॉलिस्ट का काम संभालेंगे.दोनों टीमों की ओर से मंगलवार को मैच का अभ्यास किया. मैच के लिए स्टेडियम पूरी तरह तैयार है. यहां की पीच को स्पीड पीच माना जाता है.