चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के कासिया पंचायत अंतर्गत बानाबीर के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सोहन मुंडा की मौत हो गयी. दुर्घटना बुधवार की देर रात घटी. गुरुवार की सुबह सड़क किनारे सोहन को मृत देख लोगों ने जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी पूर्ति को सूचित किया. बाद में इनकी सूचना पर तांतनगर पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. पुलिस इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक सोहन मुंडा पिछली रात कासिया स्थित अपने गांव से कडियासिंदरी के लिये निकला. यहां उसे अपनी दीदी के घर पहुंचना था. वह काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. बानाबीर के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से जा टकरायी. दुर्घटना काफी जबरदस्त था. दुर्घटना के बाद घायल हालत में उसे उपचार नहीं मिल पाया. रात भर घटनास्थल पर घायल हालत में पड़े होने के कारण उसकी मौत हो गयी. सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.