चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर के सभी 238 प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित विद्यालयों में बाल समागम का आयोजन हुआ. नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता कराया गया. इसके तहत वर्ग एक से आठ तक के बच्चे विभिन्न खेलकूद, पेंटिंग, निबंध आदि स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. वर्ग 1 से 8 तक के बालक व बालिका के लिए अलग-अलग प्रतिस्पर्धा आयोजित की गयी. बाल समागम में वर्ग एक से पांच का 100 एवं 200 मीटर दौड़, 50 मीटर बोरा दौड़, 50 मीटर जलेबी दौड़,
छह से आठ के लिए 100,200 व 400 मीटर दौ,लंब कूद व ऊंची कूद, शिक्षा का अधिकार विषय पर वाद-विवदा, िवज्ञान प्रदर्शनी, विद्यालय संचालन में समुदाय की भूमिका पर निबंध, वर्ग एक से आठ तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कियागया. स्कूल स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे 9 फरवरी मंगलवार को प्रखंड स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे जिला स्तरीय मुकाबले में 11 फरवरी को हिस्सा लेंगे. इस दौरान क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर, सभी सीआरपी आदि स्कूल घूम-घूम कर बाल समागम का जायजा लिये.