जलापूर्ति योजना की प्रगति से संतुष्ट नहीं पर्षद
चाईबासा : शहरी जलापूर्ति योजना के कार्य प्रगति का जायजा लेने निकली नगर पर्षद की टीम ने सोमवार को जलमीनार (एलिवेटेड सर्विस रिजर्वायर), भूमिगत जलाशय (अंडरग्राउंड रिजर्वायर), जलशोधनागार आदि का निरीक्षण किया.
अध्यक्ष नीला नाग की अगुवाई में टीम ने कार्यस्थल पर ढलाई के कार्य, मजदूरों की संख्या तथा काम के समाप्त होने के समय की जानकारी ली. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा फिल्टर पानी के लिए बनाये जा रहे टैंक (रिजर्वायर) के लिये चल रहे खुदाई को देखने के बाद अध्यक्ष नाग ने दोनों जगह काम के हिसाब से मजदूर न लगाये जाने पर सवाल खड़े किये.
इस दौरान प्लांट की क्षमता, फिल्टरेशन का तरीका, परियोजना में होने वाले कार्य, पाइप लाइन बिछाने का कार्य कब तक शुरू होगा आदि की जानकारी ली. एसडीओ दीपक महतो ने होने वाले कार्यो की जानकारी दी. कार्य की धीमी गति से यह साफ है कि इस गर्मी नयी योजना से लोगों को पानी नहीं मिल सकेगा.
मौके पर पार्षद रत्ना चक्रवर्ती, अजय लाकड़ा, शंभु सामंत, कौशल्या देवी, बेला जेराई, मो इनामूल, मुकेश कुमार, एसएमएस के परियोजना प्रबंधक अमोल गोलीवाले, सहायक अभियंता दीपक महतो आदि उपस्थित थे.