जैंतगढ़ : मुंडुडे पंचायत के बासुदेवपुर गांव के लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जनवितरण प्रणाली की दुकान में ताला जड़ दिया. मौके पर ग्रामीण मुंडा कृष्णचंद्र पवार, उपमुखिया लालिमा साहू, कोल्हान मानव अधिकार संगठन के अनुममंडल अध्यक्ष अशोक मिश्र, संघ के सदस्य लालबहादुर दास, मनोज प्रधान व गांव की निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि मां दुर्गा महिला समिति वासुदेवपुर जनवितरण प्रणाली की दुकान का संचालन करती है. ग्रामीणों को 35 किलो के स्थान पर 33 किलो चावल दिया जाता है. चार लीटर केरोसिन तेल की जगह साढ़े तीन लीटर ही केरोसिन दिया जा रहा है.
कार्ड में 35 किलो चावल और चार लीटर केरोसिन तेल ही दर्शाया जाता है. उपमुखिया साहू का कहना है कि जब भी ग्रामीण की शिकायत पर जांच के लिए दुकान पहुंची तो समिति के अध्यक्ष घासी महतो ने पुलिस बुलाकर गिरफ्तार कराने की धमकी दी.