स्पंज व क्रशर प्लांट के खिलाफ फूटा आक्रोश
नोवामुंडी : बड़ाजामदा क्षेत्र में स्पंज प्लांट व क्रशर से होने वाला प्रदूषण अब ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बनने लगा है. मुखिया प्यारवती देवगम की अध्यक्षता में सोमवार को बुलायी गयी बैठक में ग्रामीण ने आरोप लगाया कि छह माह में सांस की बीमारी से अब तक गांवगुट्ट के चार ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.
वहीं समीप स्थित स्पंज प्लांट से सीधे नाला में बहाया जाने वाले कचरा नाला में गाद बनकर जम गया है. इससे नाला का अस्तित्व समाप्त हो गया है. यहां खेती योग्य भूमि दलदल में तब्दील हो गयी है. इस दलदल में फंस कर तीन मवेशियों की मौत हो चुकी है. क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण व जान-माल के नुकसान को लेकर ग्रामीण आंदोलित है.
ग्रामीणों का आरोप है कि लौह अयस्क कारोबारी सीएनटी एक्ट के तहत आदिवासियों की ली गयी जमीन का उचित किराया भी नहीं दे रहे. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा देवगम, संजय सुरेन, कानुराम देवगम, देवेंद्र, मगन सुरेन, आरके हेम्ब्रम, छोटाराम सुरेन, गंगाधर सुरेन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं.