18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज व बाइपास बनेंगे

चाईबासा : शहर के विकास के लिए बनाये गये रोड मैप में पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. शहर में पांच स्थान पर पार्किंग की सुविधा देने की योजना है. लक्ष्य यह है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, कोर्ट, जैन मार्केट चौक में भीड़ को कम किया जा सके. वर्तमान में […]

चाईबासा : शहर के विकास के लिए बनाये गये रोड मैप में पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. शहर में पांच स्थान पर पार्किंग की सुविधा देने की योजना है. लक्ष्य यह है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, कोर्ट, जैन मार्केट चौक में भीड़ को कम किया जा सके. वर्तमान में शहर की आबादी 47,306 है तथा साल दर साल यह बढ़ रही है.
यह माना जा रहा है कि आज नहीं तो कल शहर की संकरी सड़कों के चौड़ीकरण की जरूरत पडेगी. टीम के सर्वे के मुताबिक चाईबासा में हर साल 6000 गाड़ियों का निबंधन होता है.
इसे ध्यान में रखते हुए शहर के पाेस्ट ऑफिस चौक व बस स्टैंड के समीप यातायात नियंत्रण के लिए सिगनल सिस्टम लगाया जायेगा. इसी के तहत अगले 20 साल को ध्यान में रखते हुए चाईबासा के लिए योजना तैयार की जायेगी. एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शुक्रवार को नगर पर्षद में शहर के अगले 20 साल को ध्यान में रखकर कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) पेश किया. इसमें यह तथ्य बताये गये है.
बैठक में ये थे उपस्थित
नगर पर्षद नीला नाग की अध्यक्षता वाली बैठक में एलएंडटी के रवि तेजा, के शंकर, डी सिद्धी रमुल्ला के अलावा शहर के नरेश खीरवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल तथा बोर्ड के सदस्य डोमा मिंज, लक्ष्मी कच्छप, प्रवीण सुल्ताना, अजय लकड़ा, कौशल्या देवी, सबिता देवी, शंभु सामंता, बेला जेराई, रत्ना चक्रवर्ती तथा गंगा करुवा उपस्थित थे.
दोनों मॉडल बस स्टैंड का सुझाव
नगर पर्षद की एक एकड़ जमीन पर वर्तमान बस स्टैंड चल रहा है. जबकि इसके बगल में सरकारी बस स्टैंड लगभग तीन एकड जमीन पर है. इन दोनों बस स्टैंड को मिलाकर मॉडल बस स्टैंड बनाया जा सकता है.
जरूरत पड़ी तो चाईबासा जेल को शहर के बाहर शिफ्ट किया जायेगा. पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ होगा. हर सड़क के किनारों पर स्थित नालियों को स्लैब से ढ़का जायेगा. ताकि इन्हीं के ऊपर से लोगों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया जा सके. रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने तथा टाउन के बाहर में बाइपास का निर्माण भी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें