चाईबासा : शाह कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आयरन ओर के अवैध उत्खन्न व फर्जी चालान के जरिये तस्करी तथा मनी लॉड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने शहर के उद्योगपति पीके जैन व दीपक रूंगटा के खिलाफ जांच तेज कर दी है.
दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर पटना जोनल ऑफिस की ओर से गठित दो सदस्य टीम पिछले तीन दिनों से पुलिस मुख्यालय, गुवा थाना, नोवामुंडी थाना, जगन्नाथपुर थाना, झींकपानी थाना, सदर थाना व मुफ्फसिल थाना में दर्ज आयरन ओर तस्करी के मामलों को खंगाल रही है. दिल्ली में ईडी ने केस संख्या 67/09 व 36/10 के तहत मामला दर्ज किया है. इडी इन मामलाें में अब तक दो दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इडी की अगली कार्रवाई की अब तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है.