चाईबासा : स्कॉट बालिका विद्यालय में गुरुवार को प्रथम एवं द्वितीय अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा के तहत स्थानीय भाषा की परीक्षा शुरू हुई. जिसमें 330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 480 लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया था. अराजपत्रित कर्मचारी के लिए 321 परीक्षर्थियों ने आवेदन दिया.
जिसमें 286 मौजूद रहे तथा राज्यपत्रित परीक्षा के लिए 59 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया जिसमें 44 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में जनजातीय भाषा की परीक्षा भी संयुक्त रूप से ली गई. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से कर्मचारियों के लिये चाईबासा के स्कॉट बालिका विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था.