चक्रधरपुर : क्या ऐतिहासिक रानी तालाब अतिक्रमण मुक्त होगा. इस बात पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है. ऐतिहासिक रानी तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार जिला व अनुमंडल प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी किया गया, परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. ऐतिसाहिक रानी तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निदेशालय के आदेश पर गुरुवार को जिला मत्स्य विभाग के पदाधिकारी नीलम सरोज एक्का व पर्यवेक्षक पुष्पा महतो ने निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सीमांकन कर पीलर लगाया. नीलम सरोज एक्का ने बताया कि सीमांकन के बाद साफ-सफाई कर मत्स्य पालन किया जायेगा. करीब दो लाख रुपये की लागत से सीमांकन व पीलर निर्माण का काम किया जायेगा. इस मौके पर अमीन नंद किशोर महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.