23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर में एमओ के आवास पर छापा

आदित्यपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत के बाद एंटी क्राइम ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह आपूर्ति निरीक्षक योगेंद्र शर्मा के आिदत्यपुर ( शेरे-पंजाब चौक के पास डीएस टावर) िस्थत आवास में छापेमारी की.लगभग पांच घंटे तक चली एसीबी की इस कार्रवाई में करोड़ों की […]

आदित्यपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत के बाद एंटी क्राइम ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह आपूर्ति निरीक्षक योगेंद्र शर्मा के आिदत्यपुर ( शेरे-पंजाब चौक के पास डीएस टावर) िस्थत आवास में छापेमारी की.लगभग पांच घंटे तक चली एसीबी की इस कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है.

जांच दल का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे ने बताया कि जांच में जमीन क्रय के 17 कागजात (सेल डीड), एलआइसी की दस पॉलिसियों व बैंक के कई खाते मिले, जिनमें करोड़ों के निवेश का पता चला है. इसके अलावा आभूषण भी िमले हैं. मामले की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि हरिदत्त तिवारी नामक व्यक्ति की शिकायत पर जांचोपरांत इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी के बयान पर एसीबी में कांड संख्या 8/16 दिनांक 25 जनवरी 2016 दर्ज किया गया था.
रांची से आयी टीम ने की कार्रवाई : एसीबी की रांची से पहुंची छह सदस्यीय टीम दिन के करीब तीन बजे दल-बल के साथ श्री शर्मा के शेर-ए-पंजाब चौक स्थित डीएस टावर के मकान संख्या ए/1/2 पहुंची. टीम ने करीब पांच घंटे तक शर्मा से पूछताछ की. साथ ही जमीन व अन्य कागजातों की जांच की.
श्री शर्मा के खिलाफ शिकायत करने वाले हरिदत्त तिवारी उर्फ भोला तिवारी पहले जन वितरण प्रणाली का डीलर था. उसके खिलाफ खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में केस हुआ था, जिसमें वह गिरफ्तार भी हुआ था. वह आरटीआइ कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता है.
दो वर्ष पूर्व पदस्थापित हुए थे : एमओ योगेंद्र शर्मा करीब दो वर्ष पूर्व गम्हरिया प्रखंड में पदस्थापित हुए थे. वह इससे पूर्व बहरागोड़ा में पदस्थापित थे.
डीएसओ को छापेमारी की जानकारी नहीं : डीएसओ पवन कुमार मंडल ने बताया कि एमओ यहां हुई छापामारी की जानकारी नहीं है. न्यायालय स्तर पर कार्रवाई होने के बाद ही विभाग कार्रवाई करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें