नोवामुंडी : प्रखंड के सरबिल गांव के जाहेखेड़ा टोली में घुस आये हाथियों ने झुंड ने उपद्रव मचाते हुए मंगल सिंह लागुरी, बीरसिंह लागुरी व मुन्ना देवगम का के घरों को तोड़ डाला. हाथियों ने घरों में रखे सामानों को भी तहस नहस कर दिया. केवल इतना ही नहीं खलियान में रखे धान को हाथी चट गये.
हाथियों के डर से रंकी लागुरी नामक गांव युवती रात पर पेड़ पर ही बैठी रही. घटना की सूचना पाकर रेंजर आनंद बिहारी सिंह ने वनरक्षियों को जानमाल के हुए नुकसान का जांच प्रतिवेदन जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया है. ताकि ग्रामीणों को हुए क्षति मुआवजा मिल सके.