चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में वर्ष 2014 में नक्सली हमला के बाद से तीन सड़क का कार्य बाधित है. 7 सड़कों का निर्माण कार्य ठेकेदार को संबंधित विभाग की ओर से भुगतान नहीं करने के कारण बंद है. वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण दो सड़कों का निर्माण कार्य बंद है. दो सड़कों का निर्माण कार्य अभी जारी है. इसके अलावा कई सड़कों का कार्य राशि के अभाव में धीमी गति से चल रहा है.
Advertisement
3 साल से बंद है 3 सड़कों का काम
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में वर्ष 2014 में नक्सली हमला के बाद से तीन सड़क का कार्य बाधित है. 7 सड़कों का निर्माण कार्य ठेकेदार को संबंधित विभाग की ओर से भुगतान नहीं करने के कारण बंद है. वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण दो सड़कों का निर्माण कार्य बंद है. दो सड़कों […]
ये तथ्य कोल्हान डीआइजी आरके धान के आवास पर एनपीसीसी व आरइओ के अभियंताओं व ठेकेदारों के साथ रविवार को हुई बैठक के बाद सामने आयी हैं. कोल्हान डीआइजी आरके धान ने ठेकेदारों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण में सुरक्षा कभी बाधा नहीं बनेगी. जहां भी सुरक्षा की जरूरत है,
पुलिस सुरक्षा मुहैया करायेगी. ठेकेदारों ने भी कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की.
डीआइजी ने कार्य स्थल पर ठेकेदारों की मांग के अनुसार सुरक्षा देने का एसपी को निर्देश दिया. सुरक्षा से संबंधित किसी भी मामले पर सीधे एसपी से संपर्क करने की बात डीआइजी ने कही. मौके पर एसपी डॉ माइकल राज एस, चाईबासा चक्रधरपुर, डीएसपी, थाना प्रभारी, एनपीसीसी के प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, आरइओ के अभियंता तथा 25 ठेकेदार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement