चाईबासा : बंदगांव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं जमीन पर सो रही हैं. यह खुलासा माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके श्रीवास्तव के शनिवार के बंदगांव कस्तूरबा के औचक निरीक्षण से हुआ. निदेशक ने इसका कारण वार्डेन से पूछा. वार्डेन ने निदेशक को बताया कि फोल्डिंग के लिए टेंडर निकाला गया था. तक किसी ने टेंडर […]
चाईबासा : बंदगांव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं जमीन पर सो रही हैं. यह खुलासा माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके श्रीवास्तव के शनिवार के बंदगांव कस्तूरबा के औचक निरीक्षण से हुआ. निदेशक ने इसका कारण वार्डेन से पूछा. वार्डेन ने निदेशक को बताया कि फोल्डिंग के लिए टेंडर निकाला गया था.
तक किसी ने टेंडर नहीं डाला था. इस कारण खरीदारी नहीं हुई.
निदेशक ने शीघ्र रिटेंडर कर खरीदारी करने का आदेश दिया. निदेशक ने उत्क्रमित विद्यालय कारिका का भी औचक निरीक्षण किया. यहां 50 फीसदी ही छात्र उपस्थित थे. उपस्थिति बढ़ाने का निदेशक ने आदेश दिया. यहां दीवार पर पुराना मीनू ही अभी तक अंकित था.
निदेशक ने नया मीनू दीवार पर लगाने का आदेश दिया. पोशाक का पैसा नहीं आने की बात भी शिक्षक ने निदेशक को बतायी. मौके पर मझगांव बीइइओ कमलकिशोर राणा, जहांगीर आलम उपस्थित थे.