चक्रधरपुर : शौंडिक धर्मशाला मध्य विद्यालय चक्रधरपुर में शिक्षकों की एक बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि 1986 में नियुक्त स्नातक अप्रशिक्षित शिक्षकों की एक विशेष बैठक 24 जनवरी को दिन के 12 बसे से अंचल कॉलोनी मध्य विद्यालय चक्रधरपुर में की जायेगी. जिसमें नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 का लाभ दिये जाने के सरकारी आदेश में संशोधन की मांग पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बताया गया कि 1986 में नियुक्ति के बाद 1987 में वैसे शिक्षकों को नियुक्त किया गया,
जिनकी नियुक्ति 1986 में शेष रह गयी थी. लेकिन राज्य सरकार ने 1987 के शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 का लाभ देने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन 1986 के शिक्षकों को इस आदेश में शामिल नहीं किया गया है. बैठक में 1986 के नियुक्त शिक्षकों को भी उक्त लाभ दिलाने के लिए प्रयास किये जाने पर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक में नारायण प्रसाद शर्मा, कन्हाईराम कुम्हार, सुदर्शन राम, राजेश प्रसाद, सुरेश कुमार मिश्रा, तरुण कुमार बोस, चामु राम मुंडा, अशोक कुमार पटेल, दीपचंद दास, मनमोहन प्रधान आदि उपस्थित थे.