Advertisement
दो पंसस के खिलाफ एफआइआर
चक्रधरपुर. प्रमुख पद चुनाव में खरीद-फरोख्त का मामला चाईबासा/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड प्रमुख चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस ने दो पंचायत समिति सदस्यों पर एफआइआर दर्ज किया है. पंचायत समिति सदस्य आशीषन पुरती व जय जगन्नाथ प्रधान पर टोकलो थाना में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पंचायत समिति सदस्यों पर सरस्वती केराई और […]
चक्रधरपुर. प्रमुख पद चुनाव में खरीद-फरोख्त का मामला
चाईबासा/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड प्रमुख चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस ने दो पंचायत समिति सदस्यों पर एफआइआर दर्ज किया है. पंचायत समिति सदस्य आशीषन पुरती व जय जगन्नाथ प्रधान पर टोकलो थाना में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पंचायत समिति सदस्यों पर सरस्वती केराई और लादुका हांसदा के जीत का प्रमाण पत्र लेकर भाग जाने का आरोप है.
पुलिस ने जीत का प्रमाण पत्र बरामद कर लिया है. मामले में जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव होना है. चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. जीत का प्रमाण पत्र लेकर भागे दोनों पंचायत समिति सदस्यों को वोट देने से नहीं रोका जायेगा.
कई लोगों से पूछताछ
इससे पूर्व बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके जयसवाल व ऑब्जर्वर चंद्रमोहन कच्छप ने पूर्व प्रमुख सह बाईपी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य रीता सुंबरूई, सुरूबुड़ापंचायत समिति सदस्य सहदेव मुंडा व होयोहातु पंचायत की पंचायत समिति सदस्य लादगु हांसदा से पूछताछ की.
प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव आज : बीडीओ समीर रैनियर खलको व सीओ नीतू कुमारी ने बताया िक प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव तय तिथि के अनुसार 21 जनवरी को ही होगा.
पंसस सरस्वती केराई व लादुका हांसदा के जीत का प्रमाण पत्र लेकर भागने के आरोप में पंसस जय जगन्नाथ प्रधान व आशीषन पुरती पर टोकलो थाना में मामला दर्ज किया गया है. दोनों को वोट देने से फिलहाल नहीं रोका जायेगा. मामले की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी
– डॉ माइकल राज एस, एसपी पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement