चाईबासा : जिप सदस्य का चुनाव जीतने वाले दो उम्मीदवारों के खिलाफ सोमवार को आयुक्त की न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की गयी. इसमें मामले का फैसला नहीं होने तथा विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए जिप अध्यक्ष के चुनाव में सदस्यों को मतदान करने से रोकने की मांग की गयी है.
बंदगांव भाग दो के जिप सदस्य रीना गागराई के खिलाफ चुनाव में दूसरे नंबर पर रही बासंती पूर्ति ने शिकायत दर्ज करायी है. वहीं चक्रधरपुर भाग एक की जिप सदस्य भूमिका हांसदा के विरोध में लक्ष्मी हांसदा ने याचिका दायर की है. याचिकाओं में जिप सदस्य का चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के उम्र पर सवाल उठाते हुए दास्तावेज पेश किये गये है. रीना गागराई के मामले में उम्र को लेकर नामांकन के समय भी प्रमिला पूर्ति की ओर से आपत्ति दर्ज की गयी थी. लेकिन पदाधिकारियों ने इसकी जांच ही नहीं की.