चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड 23 पोटका में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह मेला संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के तैराकी स्पर्धा में सांतवीं बार शंकर नायक चैंपियन बने. जबकि लू जामुदा चौथी बार दूसरे स्थान पर रहे. तैराकी प्रतियोगिता पोटका तालाब में किया गया था. बच्चों के दौड़ में बमिया सामड व सेमांशु महतो, बालिका वर्ग में पिंकी नायक व रविना होनहोगा,
मेढ़क रेस में रवि किशोर बोदरा व हरीश बारला, चम्मच रेस में नेहा मुंडा व मनीसा होनहागा, आटा रेस में हिकीम मुंडा व विशाल बेसरा, सूईधागा रेस में मिजारी बोदरा व पिंकी नायक, बिस्कुट रेस में विकास बाजरा व विस्मवर तियु, मोमबत्ती रेस में पिंकी नायक व रिया नायक, जवानों का दौड़ में निशंत बांकिरा व बुधन सिंह बोदरा, जवानों के तीन पैर की दौड़ में गोपाल जामुदा व निशांत बांकिरा को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया. इन स्पर्धा के अलावे बूढ़ो का दौड़, म्यूजिकल चेयर व क्वीज प्रतियोगिता हुई. मेला में भव्य मुर्गा पाड़ा लगाया गया था.