चक्रधरपुर : उर्दू मध्य विद्यालय सिमिदीरी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग एक से आठ तक के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया. प्रधानाध्यापक शारिक अहमद, सहायक शिक्षक शाहिद अहमद, अहमद जमाल, विमल किशोर महतो, इशरत जहां व अध्यक्ष मो इरशाद आदि ने सभी स्पर्धाओं का संचालन किया. प्रधानाध्यापक शारिक अहमद ने बताया कि स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता है.
विजेता बच्चों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान वर्ग एक से पांच तक के चम्मच रेस में सानेहा परवीन, फलक फिरदौस, तकसीद जबीं, वर्ग छह से आठ तक के चम्मच रेस में रेशम अफरोज, सादिया सिद्दिका, जूनियर क्लास म्यूजिकल चेयर में फलक फिरदौस, शाजिया परवीन, जीनत परवीन, वरीय क्लास में सादिया परवीन, असफी खातून, रेशमी परवीन, बालक दौड़ में निशात अफरोज, मो फरदीन, हसनैन, बोरा दौड़ में मो शाहिद, मो इमरान, मो सारेम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.