Advertisement
वेबसाइट पर नहीं डालें गलत डाटा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को सीनेट हॉल में एक दिवसीय ऑल इंडिया सर्वे हाइयर एजुकेशन (एआइएसएचइ) पर वार्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें विवि के अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ शम्भू सिहं ने सभी कॉलेजों को अपनी डाटा एआइएसएचइ में अपलोड […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को सीनेट हॉल में एक दिवसीय ऑल इंडिया सर्वे हाइयर एजुकेशन (एआइएसएचइ) पर वार्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें विवि के अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ शम्भू सिहं ने सभी कॉलेजों को अपनी डाटा एआइएसएचइ में अपलोड करने की सलाह दी.
इसके अलावा उन्होंने इस पर अपलोड करने से कॉलेज को नैक के जरिये किस तरह से विकास कार्य हेतु पैसा हासिल होगा इसके बार में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने सभी कॉलेजों को आदेश दिया कि किसी भी हाल में इस माह 2014-15 का डाटा बेवसाइट में अपलोड कर लें. डाटा में कॉलेज से जुड़े विद्यार्थियों की संख्या, पुरुष व महिला कर्मचारी, कमरा, हॉल रूम, गेस्ट शिक्षक आदि की संख्या अपलोड करें. अपलोड वहीं करे जो कॉलेज में उपलब्ध हो, फरजी डाटा न डाले. इससे आपके आगे परेशान हो सकती है. मौके पर कुलसिचव डॉ एससी दास, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, कस्तूरी बोयपाई के अलावा काफी संख्या में अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के प्रिंसिपल उपस्थित थे.
2022 तक का वार्षिक प्लान बनाने का दिशानिर्देश
वार्कशॉप में सभी प्रिंसिपल व कॉलेज प्रतिनिधियों को बताया गया कि आगामी 2022 तक का वार्षिक प्लान बना लें. इससे आपकी योजना के तहत पैसों का भुगतान नैक की ओर से हो सकती है. कोल्हान विवि के सभी कॉलेज सरकारी व गैरसरकारी इस बेवसाइट में अपना डाटा डाल सकते है.
डाटा अपलोड करना सीखा
वार्कशॉप में किस तरह से कॉलेज अपने डाटा को एआईएसएचई में अपलोड कर सकते है इसकी जानकारी विवि के नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement