चाईबासा : श्रम विभाग ने बाल श्रमिकों की तलाश में बुधवार को कई होटलों में छापा मारा. छापेमारी में होटलों में 14 साल से कम उम्र के काम करने वालों की तलाश की गयी. बड़ी बाजार के हबीबिया होटल, बड़ी बाजार के वंशी होटल, सरदार होटल, राजीव होटल तथा बस स्टैंड के समीप चल रहे होटलों में औचक जांच की गयी. इस दौरान हबीबिया होटल में तीन बच्चे 14 साल से कम उम्र के काम करने वाले मिले. होटल टीम ने संचालक पर जुर्माना किया गया.
बाल कल्याण समिति की ओर से भी ऐसे बच्चों की शिनाख्त करने के लिए टीम निकली थी. देर शाम बोदरा निवास के पास से एक पांच साल के बच्चे लावारिश हाल में िमले व बाल कल्याण समिति ने अपने संरक्षण में रखा है.
टीम में श्रम विभाग के एलइओ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विकास दोदराजाका, कृष्णा कुमार तिवारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी नीतू साहू, समिति के सदस्य विमला हेम्ब्रम, संजय बिरूआ, सुमित विश्वकर्मा, पुलिस बल में बाल कल्याण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार और चाइल्ड लाइन के बैधनाथ , श्रावणी सिन्हा व आशा भी शामिल थे.