चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष सीट के लिए 19 जनवरी को चुनाव होना है. अध्यक्ष के सीट पर कब्जा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने लाबिंग तेज कर दी है. अधिक सदस्यों का समर्थन लेकन सीट पर अपने पाले में करने के लिए खरीद फरोख्त तक का प्रयास हो रहा. इसके लिए खुली बोली लगाये जाने की सूचना है.
इधर जिला परिषद के 28 में से 16 सदस्य अचानक लापता हो गये. इनमें चक्रधरपुर अनुमंडल के जिला परिषद सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है. इन जिला परिषद सदस्यों के अज्ञात स्थान पर चले जाने से जिला परिषद की राजनीति गरम हो गयी है.