चक्रधरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने सोमवार को गुदड़ी बाजार का दौरा किये. इस दौरान सभी प्रभावित 27 दुकानदारों से मिले और उन्हें कहा कि बेफिक्र हो कर दुकान खोलें और कारोबार करें. अगनी कांड के बाद अब तक पुरी तरह मलबा साफ नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम को दूरभाष पर सफाई कराने का निर्देश दिया.
नगर पर्षद के प्रधान सहायक बहादुर रवानी गुदड़ी बाजार पहुच कर दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि मंगलवार से मलबा साफ करने का काम शुरू दिया जायेगा. एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों से मिली सहयोग राशि से कारोबार फिर से शुरू कर दें. सरकारी की ओर से मुआवजा देने की प्रक्रिया राज्य स्तर पर प्रारंभ कर दी गयी है. जिसका परिणाण निकट भविष्य में सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के तत्वावधान में चक्रधरपुर का गुदड़ी बाजार संचालित होता है.
जिन्हें पत्र भेज कर अगले 6 माह तक प्रभावित दुकानदारों से भूमि कर नहीं लेने की अपील की जायेगी. इस दौरान दुकानदार दिलीप कुमार डे, मकसूद आलम, शाहिद अखतर आदि ने एसडीओ को बताया कि शहर वासियों से मिली सहयोग राशि डूबते को तिनके का काम किया है. एसडीओ ने दुकानदारों को अपने मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो सूचना दें.