चाईबासा : पाठक मंच के साप्ताहिक कार्यक्रम इन्द्रधनुष कार्यक्रम रविवार को कुजू नदी तट पर बच्चे-बच्चियों के पिकनिक के रूप में मनाया गया. पिकनिक का आनंद लेने के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर कई चरणों में खेल एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. निर्णायकों ने विजयी बच्चों को विधिवत् चयनित कर पुरस्कृत किया.
पुरस्कृत बच्चे-बच्चियों में प्रथम स्थान पर ऋषभ कुमार दास, द्वितीय स्थान पर स्वाति पोद्दार एवं तृतीय स्थान पर मुस्कान ठाकुर रही. इसके साथ शिखा ठाकुर, अंजली ठाकुर, समृद्धि कुमारी, करीना कुमारी, नेहा कुमारी, शीतल बाहन्दा, देवकी दास, ऋषिता राम, शाहिल निषाद, देवराज सिंह, आदित्य कुमार रवानी, पलक निषाद, अनमोल पोद्दार शामिल थे.
मौके पर कमल कुमार लोहरा, अभिषेक निषाद, श्रीमति शिवानी दा, निक्की निषाद, रश्मि कुमारी सिन्हा, दिलीप कुमार, चिन्मय दत्ता, सुषमा नाग एवं कोषाध्यक्ष मनीष कुमार चौपाल, नेहा निषाद आदि उपस्थित थीं.