चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का गुदड़ी बाजार हुड़दंिगयों के लिए सेफ जोन साबित हो रहा है. इसलिए हर बार उपद्रवियों का निशाना बनता रहा है. पिछले 3 जनवरी को भी गुदड़ी बाजार में 27 दुकानों को आग के सुपुर्द कर दिया गया था. जिसके बाद शहर में दंगा का माहौल बन गया. प्रशासन की मुस्तैदी के कारण धार्मिक दंगा तो नहीं हुआ, लेकिन 27 परिवार के समक्ष रोटी के लाले जरूर पड़ गये.
Advertisement
हुड़दंगियों के लिए सेफ जोन साबित होता रहा है गुदड़ी बाजार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का गुदड़ी बाजार हुड़दंिगयों के लिए सेफ जोन साबित हो रहा है. इसलिए हर बार उपद्रवियों का निशाना बनता रहा है. पिछले 3 जनवरी को भी गुदड़ी बाजार में 27 दुकानों को आग के सुपुर्द कर दिया गया था. जिसके बाद शहर में दंगा का माहौल बन गया. प्रशासन की मुस्तैदी के […]
कई दंगों में आग लगी है गुदड़ी बाजार में:चक्रधरपुर में दंगे कम हुए हैं, लेकिन जितने भी हुए हैं, गुदड़ी बाजार पहला निशाना बना है. 1964, 1971, 1992 और इस बार 2016 में हुए दंगों में सबसे पहले गुदड़ी बाजार की दुकानों में ही आग लगायी गयी है. हर उपद्रव में दुकानदारों के रोजी रोटी पर ही उपद्रवियों ने हाथ साफ किया है.
नगर पर्षद के जिम्मे दिया जा सकता है
चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार में साफ सफाई की जिम्मेदारी चक्रधरपुर नगर पर्षद को है. लेकिन राजस्व वसूलने का काम कृषि उत्पादन बाजार समिति करती है. इसलिए दोनों में हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहता है. बाजार परिसर की सफाई भी मन से नहीं हो पाता है. नगर पर्षद का लाखों रूपये गुदड़ी बाजार समिति के उपर बकाया है. अगर गुदड़ी बाजार की देखरेख की जिम्मेदारी नगर पर्षद को सौंपा जाता है तो बाजार में रौनक आ सकती है. शहरी क्षेत्र में यह बाजार स्थित होने के कारण नगर पर्षद के जिम्मे सौंपा जा सकता है.
27 दुकानों में 3 जनवरी को लगी है आग
गुदड़ी बाजार में पिछले 3 जनवरी की रात 27 दुकानों में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. इसके बाद से एक बार फिर गुदड़ी बाजार सुर्खियों में आ चुका है. कोल्हान के कमीशनर अरूण गोयल व उपायुक्त अबू बकर सिद्दीख ने अपनी आंखों से गुदड़ी बाजार की दशा को देखा है. इसलिए समझा जाता है कि गुदड़ी बाजार की ओर दोनों अधिकारियों की निगाह जायेगी और गुदड़ी बाजार पर छाये संकट के बादल छंट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement