33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बंटेगी प्रभावितों के बीच सहयोग राशि

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के प्रभावित 27 दुकानदारों व 7 परिवारों को रविवार को दोपहर 2 बजे अमर कॉम्पलेक्स मेन रोड के समीप राहत राशि प्रदान की जायेगी. व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार साहुु, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष टिंकु साव व अमर कॉप्लेक्स के ऑनर नारायण अग्रवाल ने बताया कि चक्रधरपुर के सजग व […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के प्रभावित 27 दुकानदारों व 7 परिवारों को रविवार को दोपहर 2 बजे अमर कॉम्पलेक्स मेन रोड के समीप राहत राशि प्रदान की जायेगी. व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार साहुु, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष टिंकु साव व अमर कॉप्लेक्स के ऑनर नारायण अग्रवाल ने बताया कि चक्रधरपुर के सजग व अमन पसंद लोगों ने करीब 6 लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया है.

उक्त राशि का वितरण रविवार को दिन के 2 बजे से सभी 27 प्रभावित दुकानदार व दंदासाई वार्ड संख्या 4 में पत्थरबाजी के दौरान प्रभावित हुये 7 परिवारों को की जायेगी. एक सादा समारोह में राशि का वितरण किया जायेगा. सभी 34 प्रभावितों को पत्र द्वारा सूचना भेजी गयी है. सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि भूषण सामाड, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता, डीएसपी सुबोध कुमार जायसवाल समेत अन्य कई प्रबुद्ध लोगों, अफसरों, राजनीतिज्ञों व शहरवासियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है.

कई और संस्थाओं ने दिया सहयोग :राहत व सहयोग कोष में शनिवार को कई और संस्थाओं व शहर वासियों ने सहयोग प्रदान किये हैंं. इनमें बीमा अभिकर्ता संघ ने 6000,मुन्ना टाल वाले ने 2000, तौहीद मैकश ने 1000, एम रब ने 2000, जाकिर,नौशाद, सोहैल ने 5000, राजू मद्रासी ने 1100, मोईन वॉच ने 500, आरईओ चक्रधरपुर 5000 रुपये का सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें