बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. 9 जनवरी को वन विभाग के विश्रामागार में मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रायशुमारी होगी. मौके पर चुनाव प्रभारी के रूप में शिव रतन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंडल अध्यक्ष का चुनाव आपसी सहमति से करना है. आपसी सहमति तभी बनेगी जब मंडल अध्यक्ष पद के लिए एक ही नाम आयेगा.
अगर आपसी सहमति नहीं बनी तो फिर जिला कमेटी मंडल अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगायेगी. वैसे यहां पर आपसी सहमति से मंडल अध्यक्ष का चुनाव होने की संभावना कम है. जानकारी के मुताबिक मंडल अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वालों में गौरी शंकर महतो, देवदत्त साव उर्फ बाप्तु साव और राजकुमार कर रेस में हैं. विदित हो कि बहरागोड़ा के भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल दूबे पद से इस्तीफा देकर झामुमो में शामिल हो गये. इसके बाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने राजकुमार कर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.
चाकुलिया: रायशुमारी 10 को. चाकुलिया में मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए आगामी 10 जनवरी को डाकबंगला में रायशुमारी होगी. यहां के लिए सुदीप पटनायक को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. यहां पर मंडल अध्यक्ष पद के लिए शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, साधन मल्लिक और मनी राम मुर्मू के नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में यहां भी आपसी सहमति से चुनाव हो जाने पर आशंका है.