28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर.प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नगर पर्षद कार्यालय में हुई बैठक

364 लोगो को मिलेगा आवास योजना का लाभ चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम, नगर पर्षद के सिटी मैनेजर विमल टोप्पो, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा समेत काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना […]

364 लोगो को मिलेगा आवास योजना का लाभ

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम, नगर पर्षद के सिटी मैनेजर विमल टोप्पो, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा समेत काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित बिदुंओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने जल्द से जल्द देने, अहर्तता पुरा करने वाले लाभुकों के बीच आवेदन देने, कैसे लाभुक को इसका लाभ देना इस बिंदु पर विचार विमर्श हुआ. नप अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि वार्ड पार्षद के सहयोग से शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना बनाया जायेगा. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया कि 9 जनवरी तक आवेदन जमा करने वालों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
चक्रधरपुर नगर पर्षद की ओर से 364 परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा. आवेदकों की दो श्रेणी तय की गयी है. पहली श्रेणी में वैसे आवेदक होंगे, जिन्हें नया मकान बनाने के लिए राशि दिया जायेगा. ऐसे आवेदकों के पास अपनी खाली जमीन, जमीन के कागजात, मालगुजारी की रसीद आदि होनी चाहिए. दूसरी श्रेणी में वैसे आवेदक शामिल होंगे, जिनके पास पहले से मकान बना हुआ है. जर्जर मकान को तोड़ कर फिर से नया मकान बनवाने के लिए राशि दी जायेगी.
ऐसे आवेदक भी जमीन के सभी कागजात के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं. 9 जनवरी तक आवेदन जमा करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना के तहत लाभुक को 3 लाख 62 हजार रूपये अधिकतम दिये जायेंगे.
अनुदानित राशि छोड़ कर एक लाख 33 हजार रूपये वापस जमा करना होगा. उन्होंने बताया पिछड़ी जाति के लिए 109, सामान्य जाति के लिए 92, एससी के लिए 30, एसटी के लिए 40 तथा अल्पसंख्यक के लिए 93 मकान की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
मौके पर मुख्य रूप से शंभू साव, सरोज कसेरा, लीला प्रसाद, रवि बांकिरा, विनय बर्मन, निकु सिंह, राजा प्रसाद, ज्योति केरकेट्टा, सरोजा देवी समेत काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें