जगन्नाथपुर : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के समक्ष चार सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने किया. जिसमें कहा कि वर्ष 2011 में हुए जनगणना में कई परिवार के सदस्य नाम छूट गए थे. उन्हें तत्काल सूची से जोड़ा जाए. कई राशन कार्ड धारियों का नाम दूसरे पंचायत के डीलर की सूची में दर्ज हो गये है. जिसके कारण उन्हे परेशानी हो रही है.
अविलम्ब इसमें संसोधन कर गांव व मौजा के डीलर को वितरण करने का जिम्मा देने की मांग की गयी है. एपीएल किये गये बीपीएल कार्डधारियों को पुन: बीपीएल सूची में जोड़ा जाए. जिन लाभुकों का विधवा पेंशन, वृद्वा पेंशन व विकलांग पेंशन बंद कर दिया गया है उसे पुन: चालू किया जाए. धरना प्रदर्शन को मजदूर नेता जॉन मिरन मुण्डा, संदीप तिरिया, नोन्दो हेम्ब्रम, मंगल चातोम्बा ने संबोधित किया.