Advertisement
प्रखंड अध्यक्ष चयन में हाथापाई, चुनाव रद्द
जगन्नाथपुर : सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक ब्लॉक स्टेडियम परिसर में चुनाव पर्यवेक्षक मनीष राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए सोमा कोड़ा, जीतू गुप्ता, रंजीत नायक, बंगाली प्रधान, राजेश प्रधान, जगन्नाथ गोप, धीरज सिंह, महाबीर अग्रवाल, धीपेन्द्र सिंह, कपिल […]
जगन्नाथपुर : सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक ब्लॉक स्टेडियम परिसर में चुनाव पर्यवेक्षक मनीष राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए सोमा कोड़ा, जीतू गुप्ता, रंजीत नायक, बंगाली प्रधान, राजेश प्रधान, जगन्नाथ गोप, धीरज सिंह, महाबीर अग्रवाल, धीपेन्द्र सिंह, कपिल बेहरा, श्रावण कुमार शर्मा, विष्णु गुप्ता ने दावेदारी पेश की. बैठक के कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
जिसके कारण चुनाव पर्यवेक्षक अध्यक्ष पद के सभी 12 दावेदारों को रायशुमारी हेतु अलग स्थान पर ले गये. इसी बीच दो वारिष्ट कार्यकर्ता आ पहुंचे और सबसे कमजोर प्रखंड अध्यक्ष बताते हुए निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष के साथ हाथापाई करने लगे.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अध्यक्ष के द्वारा पंचायत प्रभारी को बिना सूचना दिये ही बूथ अध्यक्षों का चुनाव कागज कलम पर कर दिया गया. चुनाव पर्यवेक्षक ने समन्वय स्थापित करने के लिए एक-एक सक्रिय कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्षों से अलग-अलग राय जाना.
लेकिन काफी देर प्रयास करने के बाद भी अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका. अंतत: पर्यवेक्षक ने अध्यक्ष की घोषणा नहीं की. चुनाव पर्यवेक्षक मनीष राम ने बताया कि सभी से राय ले ली गयी है. अध्यक्ष की घोषणा अब जिला से की जाएगी. बैठक में जिला परिषद सदस्य मुन्ना सिंकु, साहु पुरती, हरिश हेम्ब्रम, सत्यपाल बेहरा, शर्मिला बोबोंगा, संतोष कुमार पान, मुखिया धनश्याम पुरती, उमेश गोप आदि कार्यकता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement