23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने कैंप पर किया हंगामा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बाड़ामारा पंचायत के मौरबेड़ा गांव के महिला और पुरुष ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया अंजली सिंह मुंडा के नेतृत्व में बुधवार को शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पहुंच कर सड़क निर्माण कराने के लिए बवाल किया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ठेका कंपनी द्वारा केनाल निर्माण के लिए मिट्टी की […]

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बाड़ामारा पंचायत के मौरबेड़ा गांव के महिला और पुरुष ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया अंजली सिंह मुंडा के नेतृत्व में बुधवार को शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पहुंच कर सड़क निर्माण कराने के लिए बवाल किया.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ठेका कंपनी द्वारा केनाल निर्माण के लिए मिट्टी की फिलिंग कर देने से ग्रामीणों को तालाब आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि केनाल के उस पार उनकी रैयत जमीन भी है. जमीन में वे सभी खेती करते हैं. केनाल निर्माण होने के कारण सड़क बंद हो गया है. ऐसे में किसानों को अपनी फसल घर तक लाने में काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि केनाल निर्माण के दौरान सभी ने संवेदक और विभागीय पदाधिकारी से सड़क निर्माण कराने की मांग की थी. अधिकारियों ने उन्हें सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था, परंतु अब तक सड़क निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर सात दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे केनाल निर्माण कार्य को बंद करवा देंगे. ग्रामीणों द्वारा बवाल करने की सूचना पाकर कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर अरुण कुमार कार्य स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया.
मौके पर पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह मुंडा, वार्ड मेंबर रायमुनी हांसदा, रवींद्र सिंह मुंडा, गोविंद हांसदा, बिरसा हांसदा, बबलू मुंडा, दुली मुंडा, वैशाखी मुंडा, सलमा मुर्मू, सोमवारी मुंडा, रीनाकी मुंडा, सुनिया मुंडा, संध्या मुंडा समेत सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें